क्यों होता हैं, Kidney Infection ???
क्या कारण हैं, Kidney Infection ???
आज हम इस Article में Kidney Infection के लक्षण और उपचार के बारे मे बात करेंगे।
What is Kidney Infection?
कभी कभी गलत खाने पीने से कई बार इन्फेक्शन यूरीन द्वारा शरीर से बाहर निकलने वाली ट्यूब से भी हो जाता है। ये इन्फेक्शन यूरीन द्वारा बाहर ना निकलकर ट्यूब में ही रहता हैं ,और इंफेक्शन बढ़ते-बढ़ते किडनी तक पहुंच जाता हैं। यह एक दर्दनाक बीमारी है, जब बैक्टीरिया मूत्राशय से गुर्दों तक पहुंच जाते हैं तो इसी को Kidney Infection कहते हैं। किडनी इंफेक्शन यूटीआई का ही एक पार्ट है।
What is the medical name of "Kidney Infection"?
गुर्दे संक्रमण का चिकित्सीय नाम "पायलोनेफ्राइटिस" है।
What is the function of Kidney Infection?
किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ज़रूरी अंग हैं। किडनी का मुख्य कार्य शरीर से अपशिष्ट व तरल पदार्थों को यूरीन के माध्यम से बाहर निकलना हैं।
खून का शुद्धिकरण करना
खून के दबाव पर नियंत्रण
विषैले पदार्थों और तत्वों को बाहर निकालना
शरीर में पानी का संतुलन
हड्डियों को मजबूत बनाने का कार्य
अम्ल और क्षार पर नियन्त्रण
रक्तचाप, रक्तकर्णो और कैल्शियम पर नियंत्रण
खून का शुद्धिकरण करना...... किडनी हमारे शरीर से विषैले पदार्थो और तत्वों को यूरीन के द्वारा बाहर निकालते हैं।
खून के दबाव पर नियंत्रण......किडनी कई हार्मोन बनाती है जैसे: एंजियोटेन्सीन, एल्डोस्टोरोन, प्रोस्टाग्लेन्डिन आदि । किडनी इन हार्मोनों की सहायता से शरीर में पानी की मात्रा, अम्लों एवं क्षारों के संतुलन को बनाए रखती है। इस संतुलन की मदद से किडनी शरीर में खून के दबाव को सामान्य बनाये रखने का कार्य करती है।
विषैले पदार्थों और तत्वों को बाहर निकालना...... किडनी का एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य विषैले पदार्थ और तत्वों को हटाकर रक्त की शुद्धि करना है। हमारे द्वारा जो भी भोजन लिया जाता हैं उसमें प्रोटीन होता है जोकि शरीर के लिए बहुत एक जरूरी तत्व है। प्रोटीन का शरीर द्वारा उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया में कुछ अपशिष्ट पदार्थों का उत्पादन भी होता है। हमारी किडनी, रक्त से विषाक्त अपशिष्ट उत्पादों को छानकर उसे शुद्ध करती हैं। ये विषाक्त पदार्थ यूरिन द्वारा शरीर से विसर्जित हो जाते हैं।
शरीर में पानी व क्षार का संतुलन......शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। किडनी शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित करती हैं, और अधिक मात्रा में जामे हुए पानी को यूरीन के द्वारा शरीर से बाहर निकालते हैं।
किडनी की खराबी होने पर होर्मोन के उत्पादन एवं नमक और पानी के संतुलन में गड़बड़ी से उच्च रक्तचाप हो जाता है।
Symptoms Of Kidney Infection
बुखार आना कम या ज्यादा (Fever)
ठंड लगना (Cold)
कमर दर्द होना ( Back Pain)
पेट में दर्द होना (stomach pain)
बार बार पेशाब आना ( frequent urination)
Vometting
Nausea
कमज़ोरी होना (Weekness)
भूख में कमी (Loss Of Appetite)
Others Symptoms
पेशाब के दौरान दर्द या जलन
बार-बार या तुरंत पेशाब करने की आवश्यकता
यह महसूस करना कि आप पूरी तरह से पेशाब करने में असमर्थ हैं
खून में मूत्र आना
बादल जैसी या गंध वाली मूत्र
आपके निचले पेट में दर्द
पैरो में सूजन आ जाना
Causes Of Kidney Infection
बहुत सी दवाईयां किडनी खराब होने की ज़िम्मेदार होती हैं। जैसे : एंटी-बायोटिक दवाएँ, मधुमेह (diabetes) और उच्च रक्तचाप किडनी खराब का मुख्य कारण हैं।
संतुलित आहार ना लेने पर
खान पान की गड़बड़ी होने पर
Treatment Of Kidney Infection
ताजे फल और सब्जियों युक्त आहार लें। आहार में परिष्कृत खाघ पदार्थ, चीनी, वसा और मांस का सेवन कम कर दे या कोशिश करे डाइट में से इन चीजों को हटा दें ।
जिनकी उम्र 40 के ऊपर है, भोजन में नमक और चीनी कम लें उच्च रक्तचाप, डाइबटीज और किडनी स्टोन में रोकथाम मिलती हैं।
स्वस्थ भोजन और नियमित व्यायाम के साथ अपने वजन मे संतुलन बनाए रखें।
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें।
कैल्शियम युक्त आहार लें।
खूब पानी पिएं।🥤🥤🥤
लिक्विड और जूस लें।🍹🍹🍹
👇👇👇👇👇
(Don't Take Alcohol)
स्मोकिंग ना करें।
ज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। लापरवाही ना बरतें।
"Take Care And Stay Safe"
"Please don't post "Link" on comment box."