Showing posts with label Festival. Show all posts
Showing posts with label Festival. Show all posts

Friday, 31 December 2021

नया साल का नया सफर...Happy New Year🎊🎉

नया साल का नया सफर


धीरें धीरें करके सभी त्योहार आकर खुशियाँ देकर चलें गए। इन सबको पीछे छोड़ कर जल्द ही एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए आप और हम सबके दिलों पर दस्तक देनें के लिए नया साल भी आने वाला है ,और हमारा और आपका नया सफर भी शुरु होने वाला है।  हम सब इस नए साल पर कुछ-ना-कुछ नया करने की भी सोचते हैं।
सब अपनी कुछ-न-कुछ-कुछ पुरानी आदतों बातों को भूल कर एक नए सफर की शुरुआत करते हैं।
नए साल के आगमन का स्वागत बहुत धूम धाम से होता है। साल को विदा भी हस्ते मुस्कुराते किया जाता हैं।

"कभी हस्ती हैं तो कभी रुलाती हैं, ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती हैं।"

  वो कहते हैं न -" शामें कटती नहीं और साल गुजर जाते हैं ", देखते ही देखते , कैसे एक साल गुजर गया पता ही नहीं चला । मुझे कुछ इडिया भी नहीं था कि में ब्लॉग लिखुंगी, मैनें ब्लॉग लिखना शुरू किया और नहीं जानती की ब्लॉग को छोड़ कर कुछ और भी लिखूगी । आने वाले नए साल में कुछ नया करने की कोशिश भी करुगी। सही कहते हैं....ये जिंदगी हैं साहब.....कब कौन सा रंग दिखाते कोई नहीं जानता ।

2021 को अलविदा कहने सूरज अपने सफर पर निकल पड़ा हैं, और 2022 को सलामी देनें फिर यही सूरज कल भी आएगा ।


आइए थोड़ा 2021 की तरफ़  चलते हैं..…....

2021 कुछ लोगों के लिए अच्छा रहा होगा तो कुछ के लिए बुरा
2021 में बहुत लोगों ने अपनों को खोया हैं। इस कोरोना ने ना जानें कितने घर बरबाद किए हैं। कितने बच्चें ने अपनें माता पिता को खो दिया हैं। तीज त्यौहार ने भी कोरोना की जगह ले ली। 2021 किसी के लिए आंसू और किसी के लिए खुशियां लाया।
कुछ गलतियां हमारी भी हैं। ये तो कोरोना वायरस हैं।
हम तो नॉर्मल रूल्स, ट्रैफिक रूल्स तक फॉलो नहीं करते। फिर सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना वायरस के रूल्स को क्यों फॉलो करेगें। मास्क, सेनिटाइजर का यूज लोगो की हैबिट नहीं जबरदस्ती बन गया था। लोग मास्क लगाना पसंद नहीं करते जो लगाते हैं वो ठीक से नहीं लगाते हैं।
मैं अभी भी मार्केट आते जाते देखती हूं कोई भी मास्क लगाना नहीं चाहता। अभी भी 35 % लोग ही ठीक से मास्क लगाए दिखते हैं। इधर उधर गन्दगी फैलाना, थूकना सब चल रहा है।
आप कोरोना वायरस को कम नहीं दुबारा से बुला रहे हैं।

आप खुद ही देख लीजिए हमारी अपनी गलतियों की वजह से कोरोना फिर से ओमीक्रोन का रूप लेकर दुबारा वापस आ गया है।

अगर आप चाहते हैं की 2021 जैसा सफ़र 2022 जैसा ना हो
तो ख़ुद से और आने वाले नए साल से वादा करें की इस कोरोना को जड़ से फेंक देंगे। और ये तभी होगा जब सब मास्क और सेनिटाइजर का यूज करेंगे। साफ सफाई का ध्यान रखेंगे।

2021 में मेरा अपना सफ़र..........

2021 में मेरा सफर भी कुछ खास नहीं रहा। ठीक ही रहा है, बस हमेशा एक डर ही बना रहा ।
June 2021 में मैंने ब्लॉग्स लिखना शुरू किया । मेरे ब्लॉग्स आप सभी के लिए कितने फ़ायदेमंद रहें या नहीं रहें मुझे नहीं पता। लेकिन आने वाले साल में मैं कोशिश करूगीं की में आपके लिए अच्छे, फायदेमंद और मनोरंजन ब्लॉग्स लिखूँ ।

कैसी हो नए साल कि तैयारी.........

आज बहुत लोग एक दूसरे के साथ आने वाले नए साल का सेलिब्रेट 🎉🎉🥳🥳 करेंगे। कोई फैमिली👪 के साथ कोई फ्रेंड्स👭👬के साथ कुछ लव बुर्ड्स 😍 भी होंगें ।
सब एक दूसरे को अच्छे अच्छे गिफ्ट्स 🎁 भी देंगे ।

आप कुछ भी गिफ्ट्स दें..... रोमांटिक डेट, मेहंगे गिफ्ट्स, पार्टी या जो भी आपका मन हो.......

अपने पार्टनर को जो भी गिफ्ट्स दे रहें हैं दें, आपने अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेशन की जो भी प्लानिंग की हैं, करें लेकिन उनसे एक प्रोमिस जरूर करें की आने वाले नये साल में प्यार और दुगना होगा , विश्वास होगा, प्यार भरा साथ और मजबूत होगा ।

आप अपने पैरेंट्स को जो भी मेहगें गिफ्ट्स दें रहें हैं वो भी दें लेकिन उसने एक प्रोमिस जरूर करें की उनके बच्चें उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगें ।

आप सभी ने नए साल की बहुत सी प्लानिंग की हुई होंगी। कॉमेंट करके मुझे जरुर बतायें.....

नए साल की प्लानिंग को देखते हुए मेरी कुछ टिप्स......

........ आप अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें, फैमिली के साथ बिताया हुआ टाइम वापस नहीं आएगा और एक यादगार लम्हा रहेगा
........ आप अपने पट्नेर को डेट पर ले जा सकते हैं, पर वायरस के बढ़ते आप सब घर पर ही सेलिब्रेशन करें।
........ आप अपने पट्नेर को अच्छा गिफ्ट्स दे सकते हैं ।
........ आप अच्छा सा डिनर प्लान कर सकते हैं
आप जिसके भी साथ सेलिब्रेट कर रहें हैं सेलिब्रेट ऐसे करें जो उनको हमेशा याद रहें ।

अंत में आप सभी को नए साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।  आशा है नया साल आप सभी के लिए नई उमीदें लेकर आए । नए साल पर आप सभी के नए सफर की शुरुआत अच्छे से हों। 

"Stay Safe Stay Home"

"Happy New Year To All Of You"


Sunday, 26 December 2021

Christmas Day 🎄🎄

Chritsmas Day


25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इसे बड़ा दिन भी कहते हैं। इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। ईसा मसीह क्रिश्चियन समुदाय के भगवान हैं।
ईसा मसीह ने सबको प्रेम का पाठ पढ़ाया हैं। 25 दिसंबर का दिन बहुत धूम धाम से मनाते हैं। ये पर्व 12 दिन तक चलता हैं। पूरे विश्व में ये पर्व बहुत अच्छे से मनाते हैं। बहुत अच्छे से हर शहर हर दुकानों को सजाया जाता हैं।


इस पर्व को मानने का एक मुख्य उद्देश्य सबको प्यार का संदेश देना है।
12दिनों के इस फेस्टिवल को क्रिट्समैस नाइट कहते हैं। ये 6 जनवरी तक चलता हैं। घर को अच्छे से सजाते हैं।
क्रिस्टमैस ट्री 🎄🎄 को डेकोरेट करते हैं। केक🎂🎂 पेस्ट्री🍰🍰 बनाकर ईसा मसीह का बर्थडे सेलीब्रेट करते हैं।

इस दिन सभी एक दूसरे के घर जाते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। इस दिन बच्चे सांता 🎅  से विश मांगते हैं और उनको विश्वास भी होता हैं की सांता🎅 उनकी विश जरूर पूरी करेगें


अब बात आती हैं क्रिट्समैस क्यों मनाते हैं.......

इस दिन ईसा मसीह यीशु का जन्म हुआ था। ईसा मसीह के जन्म दिवस को ही क्रिट्समस के रूप में मनाया जाता हैं।
क्रिसमस का दिन जीजस क्रिस्ट का जन्म दिवस माना जाता हैं।   बहुत सी कहानियां भी है और बहुत से तथ्य भी हैं उन्हीं तथ्य के अनुसार कहा जाता हैं... इनके जन्म के समय गॉड ने मनुष्य को  संकेत दिए थे कि उनकी रक्षा और उन्हें ज्ञान देने के लिए ईश्वर का एक अंश मसीहा के रूप में आप सभी के बीच जन्म लेने वाला हैं।

जीजस क्रिस्ट जिनको हम ईसा मसीह यीशु के नाम से भी जानते हैं आइए इनके बारे में और बात करते हैं......

ईसा मसीह की माँ का नाम मरियम  मेरी और पिता का नाम जोसेफ था । जब इनका जन्म होने वाला था। तब इनके माता पिता की शादी नहीं हुई थी, इनके पिता एक कारपेंटर थे। इनके जन्म के समय गॉड ने इनके माता पिता को ईसा मसीह के दिव्य होने का संदेशा एक परी के जरिये भिजवाया था और बहुत से ज्ञानी महात्मा लोगो को भी इस बात का पता था, कि ईश्वर का अंश जन्म लेने वाला हैं। इनके जन्म के समय इनके माता पिता एक जंगली इलाके में फंस गये थे, वही कई जानवरों के बीच जीजस का जन्म हुआ था, जिसे देखने कई महान बुद्धिमान लोग आये थे । कहा जाता हैं वह दिन क्रिसमस का दिन था।
इनके बारे में और भी बहुत सी कहानियां और तथ्य हैं।

आइए अब बात करते हैं क्रिसमस ट्री की🎄क्रिसमस ट्री🎄 क्यों सजाते हैं......

क्रिसमैस डे पर सबसे ज्यादा महत्व क्रिट्समैस ट्री का हैं। क्रिट्समैस ट्री सजाने के ऊपर बहुत सी कहानियां भी हैं।
कहा जाता हैं कि जब जीजस का जन्म हुआ था तो सभी देवताओं ने सदाबहार वन सजाए थे। तभी से ही क्रिट्समैस डे पर क्रिट्समैस ट्री सजाने की प्रथा हैं।  क्रिसमस ट्री 🎄 के ऊपर भी बहुत सी कहानियां और तथ्य हैं.....कहा जाता हैं कि क्रिट्समैस डे पर सदाबहार वन को सजाने की प्रथा जर्मन से शुरू हुई।


अब बात आती हैं क्रिसमस डे कैसे मनाते हैं......

जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुकी हूं। क्रिट्समस डे पर
घर को अच्छे से डेकोरेट🎈🎈 करते हैं। क्रिसमस ट्री 🎄 सजाते हैं।
केक 🎂🎂 पेस्ट्री 🍰🍰 बनाकर सबके साथ ईसा मसीह का जन्म दिन क्रिट्समस डे सेलिब्रेट करते हैं। एक दूसरे के घर जाते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट🎁🎁 देते हैं। इस दिन बच्चे सांता 🎅  से विश मांगते हैं और उनको विश्वास भी होता हैं की सांता🎅 उनकी विश जरूर पूरी करेगें।
मेरी भी एक विश है सांता 🎅 से जल्दी सब ठीक कर दीजिए । और कोरोना को जल्दी भागा दीजिए। सब खुश रहें हैपी रहें सबको ब्लैसिंग दें।

Thankuuuu my santa 🎅😊

Jingle bells, jingle bells,
Jingle all the way.
Oh what fun it is to ride
In a one-horse open sleigh, hey!
Jingle bells, jingle bells,
Jingle all the way.
Merry Christmas 🎄 To All My Friends & Family🥳🎉🎁🎄🎈🎂🍰

एक आम