मैं वो पत्ता नही हूँ, जो किसी हवा के आते ही बिखर जाए।
मैं कोई कागज का टुकडा नही, जो आग से जल जाए।
मैं रेत मैं पडा कोई तिनका नही,जो हवा उड़ाकर ले जाए।
मैं आकाश में उड़ता वो आजाद पंछी हूँ,
जिसे किसी पिंजरे का डर नही।
मैं पेड़ के हजारो पत्तो मे वो पत्ता हूँ,जो किसी आंधी- तूफ़ान के आगे झुकता नही।
मैं सफलता ना मिलने पर हार मानने वालो मैं से नही हूँ
मैं कोशिश करने वालो मे से हूँ, जो हार नही मानते।
"कहते है, कि सफलता कोशिश करने वालो को ही मिलती है। "
सही कहा है...."कोशिश करने वालो की हार नही होती"!
❤🌹❤🙏🌹❤🙏🌹❤🙏🌹❤🌹❤
गजब
ReplyDeleteGood content
ReplyDeleteBest wishes for u
ReplyDeletegreat content with useful information
ReplyDelete