Saturday, 6 July 2024

एक आम

एक आम 🥭🥭🥭

गर्मियों के साथ आम और आम की कुछ खट्टी मिट्ठी यादें न हो। ये तो गलत है।


आज थोड़ी सी आंधी किया चली सब खिड़की दरवाजे बंद हो जाते हैं। 
एक हमारा समय था, आंधी – तूफान , बारिश के बाद जो कुछ मिलता ले लेते....आम बिनने के लिए।
आंधी–तूफान रात को आता, सुबह उस रास्ते से स्कूल जरूर जाना जहां आम के बाग होते।
आम बिनना या तोड़कर भाग जाना....वो पल भी बहुत अनंमय रहा है ।
आज आते जाते या किसी गांव से गुजरते जब आम के बाग और बाग में बच्चों को देखती हूं......अपना वो पल याद आ जाता हैं। एक आम के लिए किया कुछ नहीं करता बचपन छीना–झपटी,लड़ाई–झगड़ा मार–पीट पर कोई डर नहीं.....माली का भी डर नहीं , घर पर मम्मी की डांट का भी कोई डर नहीं। बस आम तोड़ने से मतलब रहता था। आम तोड़ना फिर उसको काट कर नमक मिर्च लगाकर खाने का अलग ही मज़ा था। 

90's वाले बच्चों ने ये लुफ्त ज़रूर उठाया होगा।


अच्छा एक बात तो है, उस टाइम आम की किस्म का कुछ नहीं पता था। आज जब सोचती हूं तो हसीं आती हैं, की इतनी किस्म भी होती हैं,आम की, पहला आम कौन सा तोड़ा था। वो तो बचपन था, मैं तो अभी भी कंफ्यूज होती हूं। 

आजकल के बच्चें किया जानें आम और आम के बाग।
वो उम्र ऐसी ही थी कोई डर नहीं होता था.....बस जो मन किया वो करना है....अब बस कुछ खट्टी मीठी आम की यादें। किस्से तो बहुत सारे हैं, आम के साथ अभी इतना ही काफी हैं।
अब न वो बचपन हैं न आम के बाग......बस यादें हैं।

"दिल वहीं लौटना चाहता है 
 जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं,
 जैसे बचपन, मासूमियत, 
 पुराने दोस्त, पुराना घर"!!


आम का मौसम है, एंजॉय कीजिए अपनो के साथ।
अपना और अपनो का ध्यान रखें।
Take Care & Stay Safe 



Thursday, 4 July 2024

"Monson"🌧🌧🌧

                      "Monson"


सोचा आज मानसून सेलिब्रेट क्या जाए। मानसून चल रहा हैं, क्यों ना आज मानसून पर लिखा जाए।
गरमा-गरम अदरक वाली चाय, कढ़ाई से निकलते गरमा-गरम आलू - प्याज के चटपटे पकौड़े। 

इस गर्मी में मानसून का सबको बहुत इंतज़ार था। अब जब मानसून आ ही गया हैं, तो सब लोग किसी न किसी तरह से इस मानसून को सब सेलिब्रेट कर ही रहे होंगें।
सेलिब्रेट करें अच्छा अच्छा खाना बनाये खाये और सबको खिलाएं।
लेकिन इस मानसून में हेल्थ के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं। इन्जॉय करें लेकिन हेल्थ का भी उतना ही ध्यान रखें।

Enjoy Mansoon With Health Tips..........


........ स्ट्रीट फूड से बचें

इस मानसून में बाहर का कुछ ना खाये खासकर स्ट्रीट फूड। अब मौसम ऐसा ही है, तो मन तो करेगा ही। 

"Street food is not good for health in mansoon season"

घर पर बनाये और अरेंजमेंट ऐसे करें की आप  कहीं बाहर खा रहें हों। आप घर के टेरेस् पर, बाहर लॉन में
कहीं भी कर सकते हैं। देखिये स्ट्रीट वाली फीलिंग जरूर आयगी।

......... हेल्थि डाइट लें

अपनी डाइट का ध्यान रखें इस समय ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, खट्टी-मसालेदार, तली हुई चीजें न खाएं। इस मौसम में हरी-पत्तेदार साग-सब्जी ना खाए क्योंकि इस मौसम में पत्तेदार सब्जियों में कीड़े लगने की संभंवना ज्यादा रहती हैं, इसलिए मौसमी फल-सब्जियाँ खाए। इस मौसम में हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। जितना हो सके बाहर की चीजों का परहेज करें। 

घर का बना खाना खायें, दिन में एक बार सूप जरूर लें, फाइबर डाइट लें  और  फ्रूट अपनी डाइट में जरूर लें। 

......... जितना हो सकें पानी पिए 

मानसून हैं और मौसम चेंज भी हो रहा। इस मौसम में नई नई बिमारियाँ भी होने की संभावना ज्यादा रहती हैं। इससे इम्यूनिटी भी सही रहती हैं और ब्लड सुर्कलेशन भी सही रहता है। तो जितना हो सके लिक्विड लें।


  .......... डाइट में विटामिन C जरूर लें

 Take vitamin C in your diet.

Must Read :- Vitamin C

विटामिन सी के जितने भी फायदे में लिखूँ वो कम ही हैं। 

  • विटामिन सी से होती है त्वचा की सुरक्षा ...
  • त्वचा को नमी देता है ...
  • जल्द भरते हैं घाव ...
  • मजबूत होती है रोग प्रतिरक्षा शक्ति ...
  • ब्लड सुरकुलेशन सही रहता है.... 
  • सूरज की किरणों से त्वचा की रक्षा ...
  • हड्डियों को भी मजबूत बनाता है ...
  • बढ़ती उम्र में त्वचा को रखता है स्वस्थ ...
  • मसूड़ों को स्वस्थ रखना.... 
लेकिन इस इम्यूनिटी और ब्लड सुरकुलेशन ठीक रहे उसके लिए डाइट में विटामिन सी जरूर लें। 

  


 ......... इम्यूनिटी का ध्यान रखें।

ऐसे मौसम में सर्दी, जुखाम, फ्लू बहुत तेजी से फेलता हैं। तो आसपास में अगर ऐसे लोग हो तो उनसे दूरी बनाये रखें। वैसे भी आप सब जानते ही है कोरोना भी बहुत तेजी से फेल रहा हैं, तो आप खुद ही समझदार हैं।

  ......... बच्चों का खास ख्याल रखें
इस समय बच्चों का खासकर तौर पर ध्यान रखें। ऐसे समय में बिमारियाँ भी जल्दी फैलती हैं और बच्चें जल्दी चपेट में आते हैं। इसलिए बच्चों का खास ख्याल रखें।

.......... गरम चीजें लें
कुछ न कुछ गरम चीजें लेते रहे। डाइट में गरम चीजों को लें। अदरक, लौंग, काली मिर्च, अजवाइन और दालचीनी  इनको किसी न किसी तरह डाइट में लें। जो भी खाना बनायें इनको जरूर डालें।
अदरक, लौंग, काली मिर्च, अजवाइन, और तुलसी इनका काडा बनायें। खुद भी पिये और बच्चों को भी दें।
कोशिश करें की बाजार का काडा ना पियें।
अदरक, लौंग, काली मिर्च, अजवाइन, दालचीनी और तुलसी सबके घर में होतीं हैं। तो घर का बना काडा पिये।


......... साफ-सफाई का ध्यान रखें
साफ सफाई का ध्यान रखें। किसी भी चीज पर फंगेस-सीलन ना लगने दें। कहीं भी धूल - मिट्टी, गन्दगी न जमाने दें।

आप स्वस्थ रहेगें तो आपके अपने भी स्वस्थ रहेगें।
स्वस्थ रहेगें तभी मानसून का मजा ले पायगे।


      अपना और अपनों का ध्यान रखें।
            Take Care & Stay Safe

Happiness In Your Life

                Happiness In Your Life

"अच्छे स्वास्थ्य का एक राज़ खुशी हैं।"

खुश कैसे रहा जाएं, आज इस पर बात करते हैं।
पहले बात करते हैं खुशी क्या है खुशी का मतलब क्या है.......

What is happiness ?

वो बातें जिनको सुनकर देखकर मन में पॉजिटिव थिंकिंग आती हैं। मन में उत्साह, आनंद, किसी बात को सुनकर या देखकर चेहरा खिल उठना वो खुशी जो अंदर से आती हैं। इसी का नाम खुशी हैं।"

"Happiness Is Good For Your Health"


ऐसा कौन हैं, जो अपनी लाइफ में खुशी नहीं चाहता
शांति नहीं चाहता हैं। इस भाग दोड़ वाली लाइफ में सब इतना व्यस्त हो गए हैं और अपनी जिम्मेदारी भी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं।
आजकल सभी के पास सुख-सुविधायों के भरपूर साधन हैं। फिर भी लाइफ में खुशी वाली बात नहीं हैं।

क्यों? क्या कारण है?

सब सुख-सुविधायों के बाद भी लाइफ में कोई खुशी वाली बात नहीं हैं।
ऐसा नहीं है, खुशियाँ हैं हमारे पास है, पर हम उन खुशियों का अनुभव नही करते हैं, क्योंकि हमारी उमीदें बढ़ जाती हैं, इसलिए हम आने वाली खुशियों को नजर अंदाज कर देते हैं। नहीं नज़र अंदाज ना करे छोटी-छोटी खुशियों को अपनो के साथ सेलिब्रेट करे। देखें खुशियाँ दुगनी हो जाएगी।
मैने बहुत लोगों को देखा हैं कि अपने पास्ट में जी रहे होते हैं कुछ फ्यूचर को लेकर दुःखी रहते हैं । फ्यूचर किसी ने नहीं देखा। पास्ट और फ्यूचर का खेल ना खेलें। आज में जिये। इन सब बातों का असर आपकी हेल्थ घर-परिवार पर पड़ता हैं।

कुछ मूल मंत्र

....... लाइफ में पॉजिटिव थिंकिंग रखे। नेगेटिव थिंकिंग को गोली मार दे।

....... पुरानी बातों को याद करके दुःखी ना हो

....... फ्यूचर को लेकर चिंतित ना हो

....... दूसरों से अपनी तुलना ना करें

....... दूसरों की लाइफ में दखल ना दें

....... किसी से उमीदें ना रखें

....... बात बात पर स्ट्रेस ना लें

....... जरूरत से ज्यादा ना सोचें

"चिंता चिता के समान होतीं हैं"

आपके मुस्कान में छिपे है कई राज

आप ये सोचें की आपके मुस्कान के पीछे क्या राज हैं
वो काम करें जिनसे आपको खुशी होतीं हैं।

खुशियों को पहचाने......

अपनी खुशियों को पहचानें आप किन बातों से खुश होते हैं.....

....... दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करके खुशी मिलती हैं। 

....... परिवार के सदस्यों के साथ खुशी मिलती हैं। 

....... बहुत से लोग होते हैं जिनको बड़े-बुजुर्गो की सेवा करके खुशी मिलती हैं। 

....... कुछ लोगों को बच्चों के साथ खुशी मिलती हैं। 

....... बहुत लोग होते हैं जिनको खाना बनाना, नई-नई डिशेज बनकर दूसरों को खिलाना बहुत पसंद होता हैं। (लॉकडाउन ने सबको पर्फेक्ट कर दिया हैं😜) कुछ बनाकर किसी दूसरे को खिलाने में जो खुशी मिलती हैं उसकी तो कोई बात नहीं हैं। .

......मुझे बहुत अच्छा लगता हैं, खाना बनाकर दूसरो को खिलाना एक अलग सी खुशी मिलती हैं।

....... खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ सेलिब्रेट करे। फैमिली, फ्रेंड्स या बच्चों के साथ जहाँ भी आपका मन हों जिसके साथ भी आपका मन हों सेलिब्रेट करें

 ....... अगर मन उदास हैं। कोई बात करने के लिए नहीं हैं। लाफ्टर शो देखें, मूवी देखें, आप गानें सुन सकते हैं। पेंटिंग-क्राफ्ट कर सकते हैं,अगर आपको अच्छा लगता हैं तो। गमेस् खेल सकते हो मोबाइल में नहीं😃 आउट डोर किसी पार्क में जाकर हो सकता हैं कोई न्यू फ्रेंड ही बन जाए। जिस भी काम से खुशी मिलती हैं वो काम करें। 

....... कुछ लोगो का ग्रुप बनाये जो खुद खुश रहते हो। हँसी मज़ाक करते हो ।

....... रोजाना अपने लिए कुछ नया करें। 

....... खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखें। पर्सोनालिटी-मेंटल डेवेलोपमेंट दोनों अच्छे से होते हैं। हेल्थ पर भी बहुत अच्छा इफेक्ट पड़ता हैं। 

........ एक बात जो वर्किंग हैं उनके लिए अपनी वर्किंग प्रॉब्लम ऑफिस तक ही रखें। आप अपने लाइफ पर्टनर से प्रॉब्लम्स डिस्कस करें। प्रॉब्लम्स को बड़ा ना करें। इसे आप फैमिली बच्चें सब पर बुरा असर पड़ेगा। छोटी सी लाइफ हैं उसको हैप्पी रखें
खुद भी खुश रहें दूसरों को भी खुश रखें। 

........ लाइफ जितनी सिंपल होंगी, लाइफ उतनी ही हैप्पी होंगी। लाइफ को पतंग की डोर की तरह उलझी हुई ना रखें। डोर जितनी उलझी हुई होंगी उतनी कमजोर होंगी और टूटेगी भी उतनी ही जल्दी।
कहने का मतलब ये है कि लाइफ को सिंपल रखें।
   

   "Simple life is happy life"

  


"Take Care And Stay Safe"


Please don't post link on comment box.














एक आम